विकासनगर के कालसी वन प्रभाग के चौहरपुर रेंज अंतर्गत लांघा रोड पर दो मुंह वाले दुर्लभ प्रजाति का कोबरा सांप मिला है। वन विभाग की टीम ने कोबरा सांप को पकड़ कर मालसी डियर पार्क में छोड़ दिया है। वन क्षेत्राधिकारी एडी सिद्दीकी ने बताया कि गुरुवार को लांघा रोड स्थित एक मार्बल की दुकान में सांप घुस गया था। इसकी सूचना से वहां हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेसक्यू के बाद पकड़ लिया। बताया कि जांच में पाया कि सांप दो मुंह वाले दुर्लभ प्रजाति का है। यह अक्सर राजस्थान के रेगिस्तान में पाया जाता है। उन्होंने बताया कि पछवा दून क्षेत्र में पहली बार इस तरह का दो मुंह वाले सांप मिला है जिसे पकड़ कर मालसी डियर पार्क देहरादून में छोड़ दिया गया है।