दुग्ध व्यवसायी को गोली मारने के मामलें मे ंचार गिरफ्तार

0
108


देहरादून। संवाददाता। सेलाकुई से दूध की कलेक्शन लेकर लौट रहे व्यापारी को गोली मारकर लूटने के प्रयास की घटना मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पता था कि वारदात के समय उक्त व्यापारी के पास दुध कलेक्शन का काफी रूपया मौजूद होगा।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर झाझरा के समीप दुग्ध व्यापारी को लूट के मकसद से गोली मारने की घटना को पुलिस ने कुछ घंटो के भीतर ही सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हे व्यापारी की हर रोज की गतिविधियां मालूम थी।


विदित हो कि बीते रोज बाइक सवार बदमाशों द्वारा झाझरा के जंगल में दुग्ध व्यापारी अंकित रावत को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया गया था। हालांकि बदमाश इस वारदात में सफल तो नहीं हुए। लेकिन मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और उसने कड़ी मशक्कत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि उक्त चारों लोग अंकित रावत को पहले से ही जानते थे तथा उन्हे यह भी पता था कि अंकित के पास दूध कलेक्शन का काफी रूपया मौजूद रहता है।

LEAVE A REPLY