देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) के पास सड़क हादसे में घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत के बाद स्वजन आगबबूला हो गए। उन्होंने शव लेने से इन्कार कर दिया और बल्लूपुर-गढ़ी मार्ग पर जाम लगाकर खूब हंगामा किया।
कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा। मृतक के स्वजन बस चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और बस मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस घटनाक्रम के चलते मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
बस की चपेट में आया था युवक
मंगलवार को विकासनगर रूट की एक बस ने एफआरआइ के निकट दोपहिया वाहन सवार नरेश निवासी मानस विहार, बल्लूपुर चौक को टक्कर मार दी थी। इससे नरेश बुरी तरह घायल हो गया।
उपचार के दौरान हुई मौत
पुलिस ने नरेश को बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती करा स्वजन को सूचित किया। साथ ही मंगलवार रात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उपचार के दौरान नरेश की मौत हो गई। यह पता चलते ही स्वजन आक्रोशित हो गए।
पुलिस ने भीड़ पर किया लाठी चार्ज
उन्होंने अस्पताल के बाहर बल्लूपुर से गढ़ी जाने वाले मार्ग पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक कैंट कोतवाली पुलिस स्वजन को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन जाम खुलवाने में नाकाम रही। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
मार्ग पर आवाजाही सामान्य की
कैंट कोतवाली में तैनात एसएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने शव को भी सड़क पर रखने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें समझाकर वहां से भेज दिया गया। इसके बाद मार्ग पर आवाजाही सामान्य करा दी गई।