दुश्मनों से लोहा लेते शहीद जवान राकेश डोभाल के परिवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से आथिर्क मदद, बिना फीस लिए बेटी दित्या को पढ़ाई की देंगे सुविधा

0
802

देहरादून। बारामुला में पकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की ओर से 5-5 लाख रूपये बीएसएफ के शहीद राकेश डोभाल की धर्मपत्नी को सौंपी जा रही है। शहीद के परिवार की स्थिति अच्छी हो। उनके बच्चे अच्छी शिक्षा अर्जित कर भविष्य में फिर देश की सेवा में जुटें। इस दिशा में मदद के लिए ग्राफिक एरा समूह के अध्यक्ष डाॅ. कमल घनसाला सामने आए हैं।

डाॅ. कमल घनसाला ने शहीदों का सम्मान न केवल शब्दों-भावनाओं से किया बल्कि कारगिल युद्व के दौरान भी वह शहीदों के घरों में जाया करते थे। कारगिल युद्व के दौरान भी वह इसी किस्म की खामोश भूमिका में थे। डाॅ. कमल घनसाला की पत्नी और ग्राफिक एरा मैनेजमेंट बोर्ड की आला ओहदेदार राखी घनसाला खुद चेक सौंपने शहीद राकेश डोभाल के घर जाएंगी।

शहीद राकेश डोभाल को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए ग्राफिक एरा ने उनके आश्रितों के लिए जो फैसले किए हैं, वे वाकई असली और व्यावहारिक हैं। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ कमल घनसाला ने कहा कि शहीद राकेश डोभाल की बेटी दित्या डोभाल को 12वीं कक्षा के बाद ग्राफिक एरा में इन्जीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के किसी भी कोर्स में बिना फीस की पढ़ाई करने की सुविधा भी बोर्ड ने तय की है। ये कोरा ऐलान नहीं होगा। इस सम्बंध में परिवार को लिखित प्रस्ताव सौंपा जायेगा।

LEAVE A REPLY