दून अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे डाक्टरों और स्टाफ पर वायु सेना के हेलीकाॅप्टर ने बरसाए फूल

0
398

देहरादून। दून अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ के ऊपर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर उन्हें सलाम किया। सुबह दस बजकर 32 मिनट पर जैसे ही सेना का हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया, डाक्टर और स्टाफ का सीना गर्व से चैड़ा हो गया एवं उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। हेलीकॉप्टर की ओर हाथ हिलाकर वो सेना का अभिनंदन कर रहे थे। वहीं, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के ऊपर भी पुष्प वर्षा की। उधर, रुड़की में करोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मान देने के लिए बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर की ओर से बैंड की प्रस्तुति दी गई।

आज सुबह करीब दस मिनट तक हेलीकॉप्टर ने अस्पताल के चक्कर लगाए और तीन बार पुष्पवर्षा की। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का कहना था कि ये बेहद ही गौरांवित करने वाला पल था। सेना का बहुत शुक्रिया जो इन कोरोना वीरों को इस तरह से सलामी देकर उत्साह वर्धन किया। डाक्टर, नर्सिंग, सफाई समेत हर स्टाफ कोरोना की जंग में अपना घर छोड़कर जुटा है। इस दौरान एमएस डा. केके टम्टा, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, डा. मनोज शर्मा, डा. अनुराग अग्रवाल, एएनएस रामेश्वरी नेगी, प्रशासनिक अधिकारी अशोक राज उनियाल, चीफ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, पीआरओ संदीप राणा, अभय नेगी, गणेश गोदियाल आदि मौजूद रहे।

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे चिकित्सकों की हौसला अफजाई और स्वागत के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के ऊपर पुष्प वर्षा की। एम्स के चिकित्सकों सुरक्षाकर्मी व अन्य स्टाफ इन यादगार पलों के गवाह बने। इन सभी ने तालियां बजाकर इस पहल का स्वागत किया। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एम्स और उसकी पूरी टीम मजबूती के साथ खड़ी है। हम हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ चिकित्सक पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने निश्चित रूप से यह पहल करके समस्त चिकित्सकों और हेल्थ वर्कर का मनोबल बढ़ाया है।


बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर ने दी बैंड की प्रस्तुति

रुड़की में करोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मान देने के लिए बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर की ओर से बैंड की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सैन्य अधिकारियों की ओर से रुड़की शहर के दोनों कोतवाल एसपी देहात व यातायात निरीक्षक को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैंड की धुन को सुन हर कोई मस्ती में झूम उठा। बताते चलें कि लॉकडाउन के चलते बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बाहरी आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। कुछ लोगों को सेंटर के अंदर बुलाया गया था।

LEAVE A REPLY