देहरादून। हरिद्वार जिला महिला अस्पताल स्थित कोल चेनसेंटर से एम्बुलेंस के माध्यम से वैक्सीन सुबह 10.17 मिनट पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंची।
राजधानी देहरादून में दून अस्पताल की न्यू ओपीडी में होने वाले टीकाकरण स्थल में कुछ ही देर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचेंगे। दून अस्पताल में सबसे पहले रेडियोलॉजी विभाग के तकनीशियन अभय नेगी को कोरोना का टीका लगाया जाना है। अभय नेगी पूर्व में कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं और पूरे कोरोना काल में दून अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
पहले दिन इन बूथों पर लगेगी वैक्सीन
देहरादून जिले में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश, हिमालय हाॅस्पिटल, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, एसपीएस उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
वहीं, हरिद्वार जिले में पीएचसी रोशनाबाद, ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय, सीएचसी नारसन, कंबाइंड हाॅस्पिटल रुड़की, ऊधमसिंह नगर जिला में उप जिला अस्पताल काशीपुर, सीएचसी खटीमा, सीएचसी बाजपुर, जेएलएन जिला अस्पताल रुद्रपुुर, नैनीताल जिला में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, जिला अस्पताल हल्द्वानी, जिला अस्पताल नैनीताल, पौड़ी में जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल कोटद्वार, पिथौरागढ़ जिले में बीडी पांडे जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, रुद्रप्रयाग जिले में जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग, सीएचसी जखोली, टिहरी जिले में जिला अस्पताल बौराड़ी, उप जिला अस्पताल नरेंद्र नगर, उत्तरकाशी जिले में सीएचसी नौगांव, जिला अस्पताल उत्तरकाशी, चंपावत जिले में जिला अस्पताल चंपावत व ट्रामा सेंटर टनकपुर, चमोली जिले में जिला अस्पताल चमोली व उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग, बागेश्वर जिला में जिला अस्पताल बागेश्वर व सीएमओ कार्यालय बागेश्वर, अल्मोड़ा जिले में बेस हाॅस्पिटल व पीएचसी हवालबाग में पहले दिन हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा।