देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, जीएमएस रोड निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति को कुछ दिन से सांस लेने की दिक्कत हो रही थी। जिस पर उन्होंने एक निजी अस्पताल में चेकअप कराया था। निजी अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर परिजनों ने उनका निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराया। बृहस्पतिवार को बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि मरीज को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। देर रात उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।