देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार देर रात को दून अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजीटिव आढ़ती की मौत हो गई। हालांकि विभाग के अनुसार, आढ़ती की मौत कोरोना से नहीं हुई है। उन्हें शुगर, बीपीऔर निमोनिया भी था। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की यह 12वीं मौत है। डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि निरंजनपुर सब्जी मंडी के 48 वर्षीय आढ़ती और उसके छह परिजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सभी को 26 मई को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर आढ़ती को चार दिन पूर्व आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। शनिवार रात उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मृतक को आखिरी बार देख तक नहीं पाए घरवाले
नियमों के अनुसार रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को जाखन स्थित एक पेड क्वारंटीन होटल में शिफ्ट किया गaया था। इनमें आढ़ती की 42 वर्षीय पत्नी और 14 साल व साढ़े छह साल की बेटियां भी शामिल हैं। मौत की सूचना पर परिजन शव के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें अनुमति नहीं दी गई।
सामुदायिक संक्रमण की आशंका
निरंजनपुर सब्जी मंडी में लगातार आढ़तियों, अन्य कर्मचारियों और उनके परिवारों में कोरोना संक्रमण होने के बावजूद मंडी को समय से बंद न करने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दबी जुबान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देहरादून में सामुदायिक संक्रमण की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर निरंजनपुर सब्जी मंडी को 11 जून तक पाबंद किया जा चुका है।