दून अस्पताल में सिर्फ दो घंटे होगा ओपीडी मरीजों का पंजीकरण

0
126

देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दून अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए ओपीडी पंजीकरण का समय साढ़े तीन घंटे कम कर दिया है। अब अगले आदेशों तक ओपीडी (वाह्य रोग विभाग) में पंजीकरण सुबह आठ से 10 बजे तक ही होगा।दून अस्पताल में अभी पंजीकरण का समय सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक था। रविवार को प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में बैठक हुई। एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर कॉलेज प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्राचार्य ने बताया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए सोमवार से ओपीडी पंजीकरण सिर्फ दो घंटे किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में केवल गंभीर मरीज ही देखे जाएंगे। गौरतलब है कि पांच विभागों में सामान्य मरीजों को भर्ती करने पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। बैठक में डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. नारायण जीत, डॉ. निधि उनियाल, डॉ. शेखर पाल, डॉ. एमके पंत, डॉ. भावना पंत, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, जनसंपर्क अधिकारी सुधा कुकरेती आदि मौजूद रहे। कॉलेज प्रशासन ने फ्लू ओपीडी को दोबारा से कंटेनर में शुरू करने का निर्णय लिया है। गत वर्ष अप्रैल में यह व्यवस्था की गई थी, पर मामले कम होने पर इसे बंद कर दिया गया। कोरोना संदिग्ध और सामान्य मरीजों का अलग-अलग इलाज करने व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यवस्था फिर बहाल कर दी गई है। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज अब अस्पताल के बाहर कंटेनर नुमा ओपीडी में ही देखे जाएंगे। कोरोना जांच के लिए मरीज को फॉर्म भी यहीं दिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY