देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रोन के डर के बीच कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर चढ़ने लगा है, जिसने सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अभी 1425 सक्रिय मामले हैं। 15 दिन पहले यह संख्या 184 थी। देहरादून में सबसे ज्यादा 673 सक्रिय मामले हैं, जबकि नैनीताल में इनकी संख्या 277 है। तीसरे नंबर पर हरिद्वार है, जहां 212 एक्टिव केस हैं। वहीं, शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
अब तक 347098 मामले आ चुके हैं सामने
उत्तराखंड में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। अभी राज्य में 347098 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 331756 यानी 95.58 प्रतिशत संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 1425 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7423 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6494 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
एफआरआइ में पर्यटकों का प्रवेश बंद
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। गुरुवार को जारी आदेश में एफआरआइ निदेशक एएस रावत ने कहा कि एफआरआइ में देशभर के पर्यटक म्यूजियम आदि भ्रमण के लिए आते हैं। पर्यटकों का प्रवेश जारी रहने पर संक्रमण को बढ़ावा मिल सकता है।
लिहाजा, सात जनवरी से अग्रिम आदेश तक किसी भी पर्यटक को संस्थान में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इससे पहले संस्थान परिसर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में प्रशिक्षण के लिए आए आइएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर बाहरी व्यक्तियों व पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। यह प्रतिबंध 26 नवंबर से 12 दिसंबर तक रहा और अब प्रवेश अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
जिलों में अबतक मिले कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा————12290
बागेश्वर————5786
चमोली ———— 12265
चम्पावत ————7696
देहरादून ————113813
हरिद्वार————51859
नैनीताल————39694
पौड़ी गढ़वाल ——17994
पिथोरागढ़———–10332
रुद्रप्रयाग————8808
टिहरी गढ़वाल——15868
यूएस.नगर———38113
उत्तरकाशी————12580