देहरादून। शहर में सरकारी विभागों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी डाण् आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर सोमवार यानी आज से कलक्ट्रेट में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित है। इस दौरान फरियादी जिलाधिकारी को ई.मेल के जरिए शिकायत भेज सकेंगे। आपदा प्रबंधन कार्यालय के बाहर एक ड्रॉप बॉक्स लगाया गया हैए वहां लिफाफे में लिखित शिकायत डाली जा सकेंगी।
जिलाधिकारी का जनता मिलन कार्यक्रम भी अगले आदेशों तक बंद रहेगा। वहींए कोरोना संक्रमण के चलते बीते हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को बंद किए गए परिवहन आयुक्तए आरटीओ और एमडीडीए के कार्यालय सोमवार को आमजन के लिए खुलेंगे। हालांकिए कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आने से नगर निगम सोमवार को आमजन के लिए बंद रहेगा।
मौजूदा समय में कोरोना हर जगह अपनी दस्तक दे चुका है। मुख्यमंत्री आवास और सचिवालयए विधायक हॉस्टल समेत तमाम सरकारी विभाग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब जनपद का सबसे बड़ा राजकीय विभाग कलक्ट्रेट भी इसमें शामिल हो गया है। चूंकिए यहां पूरे दिन फरियादियों की काफी भीड़ लगी रहती हैए जिससे वहां कार्मिकों और आमजन की सुरक्षा पर खतरा खड़ा हो गया है।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट व एमडीडीए समेत परिवहन आयुक्त कार्यालय और आरटीओ कार्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर इन सभी को बंद कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार से कलक्ट्रेट में आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को प्रार्थना पत्र देना है तो वह उनकी ई.मेल पर दे सकता है। ड्रॉप बॉक्स में डाली गई शिकायतें तीन दिन बाद खोली जाएंगी।
नगर निगम फिर रहेगा बंद
नगर निगम में कोरोना संक्रमण के मामलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यालय हफ्ते में महज दो दिन खुल रहा और पांच दिन बंद चल रहा। निगम में बुधवार को संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कार्यालय गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहा। शनिवार दफ्तर खुलाए मगर रविवार को कोरोना का नया मामला सामने आने पर दफ्तर फिर बंद कर दिया गया। बताया गया कि बल्लूपुर क्षेत्र के सफाई सुपरवाइजर को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के आदेश पर सोमवार को निगम कार्यालय आमजन के लिए फिर बंद कर दिया गया है। कार्यालय में कार्मिक सीमित संख्या में उपस्थित होंगेए लेकिन इस दौरान आमजन से जुड़ा हाउस टैक्सए स्ट्रीट लाइट और जन्म.मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे तमाम कार्य बंद रहेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि सोमवार को कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा। संक्रमित अफसर के करीबी संपर्क में आए सभी कार्मिकों को होम आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही जिन कर्मियों में कोरोना के लक्षण हैंए उन्हें कार्यालय में न आने के आदेश दिए गए हैं। इन कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश मिल पाएगा।