देहरादून। दून की एश्वर्या गोयल मिस इंडिया की दौड़ में अंतिम 31 प्रतिभागियों में शामिल हो गई हैं। उन्हें फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड चुना गया है। कोरोना महामारी के चलते इस बार यह इवेंट ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए देशभर में 31 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें सभी राज्यों से एक-एक प्रतिभागी को चुना गया है। उत्तराखंड से दून की एश्वर्या गोयल ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। एश्वर्या खुड़बुड़ा मोहल्ला में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। उनके पिता बैंक से बतौर अधिकारी सेवानिवृत्त हैं। उनकी माता गृहणी हैं और एक भाई व एक बहन है। एश्वर्या ने स्नातक के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत में भी उपाधि हासिल की है। इससे पहले 2015 में भी एश्वर्या ने मिस इंडिया के अंतिम दौर में जगह बना ली थी। अब दोबारा उनके पास मिस इंडिया बनने का मौका है। यदि वह यह कॉन्टेस्ट जीत जाती हैं तो वे मिस वल्र्ड और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगीं।
प्रतियोगिता में उन्हें ऑनलाइन माध्यम से वोट किया जा सकता है। इसके लिए रोपोसो एप डाउनलोड कर 15 जनवरी से पहले एश्वर्या को वोट कर सकते हैं। अंतिम चयन देशवासियों के वोट और निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर किया जाएगा।