आर्यभट्ट शोध एवं प्रेक्षण विज्ञान संस्थान (एरीज), उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और देहरादून नगर निगम के बीच में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत आपस में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एरीज देहरादून शहर के लिए विशिष्ट कार्य योजना तैयार करने के लिए एक तकनीकी भागीदार के रूप में सहयोग करेगा। इसे देहरादून नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आपसी समन्वय से लागू किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में ऑनलाइन समारोह में समारोह में एरीज के निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी और डॉ. मनीष नाज शामिल हुए। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश भर में वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम शुरू किया था। इसे प्रभावी तरीके से कार्यान्वित करने के लिए इसमें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित शहरों के स्थानीय निकायों को भी विभिन्न भूमिकाएं सौंपी गई थीं। इस कार्यक्रम के लिए एरीज नैनीताल को भी विशिष्ट भूमिका दी गई है। इस क्रम में शुक्रवार को एरीज, उतराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और देहरादून नगर निगम के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।