देहरादून। संवाददाता। राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना का खाका तैयार हो चुका है। 25 दिसम्बर से दून में इंटी ग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमांड रूम अपना काम शुरू कर देगा। जो दिन रात चौबीस घंटे काम करेगा।
इस इंटीग्रेडिट कंट्रोल रूम से पूरे शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी। शहर में आने वाले हर एक वाहन की जानकारी इस अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से संभव हो सकेगी। वाहनों की आवाजाही उनकी स्पीड आदि सभी कुछ इस कंट्रोल रूम से पता चल सकेगी।
इस अत्याधुनिक कंट्रोल कमांड रूम से पूरे शहर को जोड़ा जायेगा। इस कंट्रोल रूम के लिए हर एक विभाग का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। एमडीडीए, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों का यह कंट्रोल रूम होगा। इसके शुरू होने से शहर भर की किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। बल्कि विभागों द्वारा आपसी तालमेल से काम करने के अवसर भी बढ़ेगें।
कंट्रोल रूम से एक एप के जरिए सभी नागरिक भी जुड़े रहेगें। जो कंट्रोल रूम को किसी भी आपात स्थिति की जानकारी दे सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से इस इंटीग्रेटड कंट्रोल एण्ड कंमाड रूम को अत्यन्त ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके जरिए नगर क्षेत्र में होने वाली किसी भी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। हर आने जाने वाले वाहन को स्वतः ही रिकार्ड रखा जा सकेगा।