देहरादून। संवाददाता। नगर निगम देहरादून में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए प्लांट लगाने जा रहा है और निगम ने इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव भी मांगे हैं।आपको बता दें कि देहरादून शहर मैं बड़ी संख्या में निजी अस्पताल नर्सिंग होम और क्लीनिक है वही दून मेडिकल कॉलेज ,कोरोनेशन अस्पताल ,गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के अलावा कई स्वास्थ्य केंद्र भी है।
शहर में इनकी संख्या करीब 300 है, अभी तक दून के अस्पतालों हां का बायो मेडिकल वेस्ट रुड़की स्थित प्लांट में जाता जाता है इसलिए नगर निगम देहरादून मैं बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट लगाने का निर्णय लिया है वहीं इसी की जानकारी देते हुए मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि गढ़वाल के जिलों में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट नहीं है देहरादून शहर में ज्यादा कर अस्पताल है सभी का बायो मेडिकल वेस्ट रुड़की प्लांट में जाता है इसलिए देहरादून नगर निगम नित्या किया है किस शहर में बायोमेडिकल निस्तारण प्लांट खोला जाए इसके लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।