दून में एक ही दिन में कोरोना के 237 नए मामले

0
162

देहरादून ।  दून पर कोरोना की बड़ी मार पड़ रही है। एक तरफ रोजाना संक्रमण के कई मामले मिल रहे हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रही है। मंगलवार को भी दून में दो सौ से अधिक नए मामले मिले हैं। एक ही दिन में 237 और लोग संक्रमित मिलने पर सिस्टम की बैचेनी भी बढ़ गई है। जिले में अब तक 25 हजार 949 लोग संक्रमित हुए हैं। इतना जरूर है कि जिले में रिकवरी दर भी बेहतर है। कुल संक्रमितों में से अब तक 23219 लोग ठीक भी हो चुके हैं। फिलवक्त 1524 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 811 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। कुल मिलाकर दून व आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बजाए दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सर्दी के मौसम में संक्रमण का बढ़ता दायरा चिंता का कारण बना हुआ है। आम हो या फिर खास हर कोई संक्रमण की चपेट में आ रहा है। अब जबकि ब्रिटेन व अन्य देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने की खबर है। ऐसे में दूनवासियों में भी डर बना हुआ है।

हालांकि भारत में फिलहाल वायरस का यह नया स्ट्रेन रिपोर्ट नहीं हुआ है। फिर भी शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा बेहद सतर्क है। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन पुराने वायरस की तुलना में 70 फीसदी अधिक तेजी से संक्रमण फैला रहा है। लिहाजा लोगों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए। प्रशासन भी लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए फेस कवर (मास्क) पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

LEAVE A REPLY