देहरादून। दून और आसपास के इलाकों में डेंगू का डंक गहराता जा रहा है। गुरुवार को जनपद में डेंगू के दो नए मामले मिले। अब क्लेमेनटाउन निवासी 18 वर्षीय युवक और सेलाकुई निवासी 45 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य है। जनपद में अब तक डेंगू के 17 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना के बीच डेंगू के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। हालांकि, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जिन इलाकों से डेंगू के मामले मिल रहे हैं, वहां व्यापक स्तर पर फागिंग कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सर्वे टीम घर-घर जाकर जन सामान्य को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र में डेंगू की बीमारी पनपाने वाले मच्छर का लार्वा नष्ट कर रही है। क्लेमेनटाउन और सेलाकुई के जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां भी वृहद स्तर पर फागिंग की गई है। आसपास के नागरिकों को जागरूक किया गया है।
ऋषिकेश में एक युवक में मिले डेंगू के लक्षण
सपीएस राजकीय चिकित्सालय में एक युवक में रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। उसकी एलाइजा जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम और राजकीय चिकित्सालय प्रशासन को क्षेत्र में व्यापक डेंगू विरोधी अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सघन लार्वा सर्वे शुरू किया जाएगा।