दून में प्लास्टिक पर सख्ती के आदेश बेसर, धडल्ले से बेच रहे सामान

0
68

देहरादून। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से बेशक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया गया है। बावजूद पॉलीथिन आदि का धड़ल्ले से इस्तेमाल जारी है। रायपुर रोड, मोती बाजार सब्जी मंडी, नेहरू कालोनी सब्जी मंडी समेत कई इलाकों में सब्जी विक्रेता और दुकानदार पॉलीथिन में सामान देते नजर आए।

उधर कैन्ट बोर्ड, नगर निगम की टीमों को अफसरों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जरूर जारी कर दिए थे। लेकिन दोपहर एक बजे तक भी टीमें कार्रवाई करने नहीं निकली थी। उधर, दून शहर के व्यापारियों ने शुक्रवार को पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर नगर आयुक्त मनुज गोयल से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के समर्थन में हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पहले व्यापारियों को गाइड लाइन की विस्तार से जानकारी दे दी जाए। ताकि आपसी सामंजस्य से अभियान सफल हो सके। इस दौरान दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन, दिव्य सेठी, अनिल माटा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY