दून में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना

0
150

कुछेक दिन छोड़ दें तो जिले में पिछले लगभग एक हफ्ते से 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इससे प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है.जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।सोमवार को जिले में 107 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह सोमवार शाम तक जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 19074 हो गई।इनमें 17260 मरीज उपचार के वाद स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 993 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा जिले में सोमवार को जांच के लिए कुल 1932 सैंपल भेजे गए।कोरोना के मरीजों के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में सोमवार शाम तक 196 आईसीयू बेड खाली थे। वहीं, जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल न करने पर सोमवार को 118 लोगों के चालान किए गए।जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अब पहले से भी ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें मास्क, फेस कवर और हाथों को साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह धोएं। उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया कि सामाजिक दूरी के मानकों को अपनाते हुए मास्क का उपयोग करें।

 

LEAVE A REPLY