दून में 91 केंद्रों पर 16250 युवाओं को लगेगा टीका, बढ़ाए गए स्लाट

0
173

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। दून भी इस महाअभियान का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। जिले में महाअभियान के तहत 16 हजार से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके लिए विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर स्लाट बढ़ाए गए हैं। वहीं, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन और पर्वतीय इलाकों में आनसाइट पंजीकरण कर वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।

देहरादून जनपद में अब तक पांच लाख 74 हजार 832 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। एक लाख 67 हजार 410 व्यक्तियों को दोनों खुराक लग चुकी हैं। पिछले कुछ दिन से जिले में वैक्सीन का टोटा होने लगा था, लेकिन टीकाकरण महाअभियान को देखते हुए जिले को वैक्सीन की नई खेप मिल गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की 37 हजार खुराक मिल गई हैं। इनमें 32 हजार खुराक कोविशील्ड की और पांच हजार कोवैक्सीन की है। पहली खुराक में कोवैक्सीन अभी नहीं दी जा रही है। इसे दूसरी खुराक के लिए रखा गया है। महाअभियान के तहत मुख्यालय की ओर से 16 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।

18-44 आयुवर्ग

प्रथम खुराक (15850)

17 मोबाइल टीम

63 आनलाइन

09 आनसाइट

दूसरी खुराक (400)

01 आनलाइन

01 आनसाइट

45 साल से अधिक

प्रथम खुराक (1910)

21 टीकाकरण केंद्र

दूसरी खुराक (400)

04 टीकाकरण केंद्र

 

LEAVE A REPLY