देहरादून। दून मेडिकल कालेज अस्पताल में सोमवार से पांच विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गई। अस्पताल के कोविड-हास्पिटल बनने के बाद से ही यहां ओपीडी बंद थी। अब करीब आठ माह बाद ओपीडी फिर शुरू की है। हालांकि, चर्म रोग को छोड़ अन्य विभागों में पहले दिन कम ही मरीज आए। चर्म रोग में 20, मनोरोग में तीन, कार्डियो में 2, कैंसर (रेडियोथेरेपी) में एक और पोस्ट कोविड ओपीडी में 2 ही मरीज पहुंचे हैं। बता दें कि एक विभाग प्रतिदिन 20 ही मरीज देखेगा। अपाइंटमेंट मरीजों को एक दिन पूर्व फोन पर लेना होगा।
दून शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्साल में ओपीडी का शुरू हो गई। मरीजों को ऑनलाइन या फोन पर अपॉइंटमेंट लेना होगा। हर एक विभाग प्रतिदिन 20 ही मरीज देखेगा, जिससे शारीरिक दूरी का पूरी तरह पालन किया जाए। कोविड-19 के मद्देनजर अस्पताल में डिजिटल पेमेंट के लिए भी व्यवस्था की गई है। फोन पर अपॉइंटमेंट के लिए नंबर शनिवार को जारी कर दिया जाएगा। ओपीडी शुल्क पूर्व की भांति 17 रुपये ही रहेगा। मरीज सुबह 9 से बारह बजे तक डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
कब-कब संचालित होगी ओपीडी
- कार्डियोलॉजी-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
- चर्म रोग-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
- मानसिक रोग-सोमवार से शनिवार।
- मेडिसिन (पोस्ट कोविड)-सोमवार से शनिवार।
- कैंसर रोग (रेडियोथेरेपी)-सोमवार से शनिवार।
यहां लें अपॉइंटमेंट
https://ors.gov.in