दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ेंगे 100 आइसीयू बेड

0
181

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की भी सांसें फूलने लगी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी आइसीयू को लेकर हो रही है। ऐसे में अब गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसीयू बेड बढ़ाए जा रहे हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसे लेकर अस्पताल का निरीक्षण किया।

दून मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों के लिए आइसीयू बेड कम पड़ रहे हैं। यहां अभी तक 35 आइसीयू बेड की व्यवस्था हैए इनमें 30 संक्रमित और पांच बेड संदिग्ध मरीजों के लिए रखे गए हैं। अपर सचिव ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चरणबद्ध ढंग से संसाधन बढ़ाए जाएं। उन्होंने वार्डों का भी निरीक्षण किया। साथ हीए मरीजों से भी उपचार के बारे में जानकारी ली।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉण् आशुतोष सयाना ने बताया कि अस्पताल में 100 और आइसीयू बेड तैयार किए जा रहे हैं। इनमें 30 बेड अगले एक पखवाड़े में तैयार हो जाएंगे। यह प्रयास किया जा रहा है कि आइसीयू की क्षमता जल्द से जल्द बढ़ा ली जाएए ताकि किसी भी गंभीर मरीज को लौटाना न पड़े। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉण् केके टम्टाए जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारीए सहायक जनसंपर्क अधिकारी संदीप राणा उपस्थित रहे।

केंद्र से मिले 30 और वेंटिलेटर

दून मेडिकल कॉलेज को केंद्र से 30 वेंटिलेटर और मिल गए हैं। वर्तमान में यहां 53 वेंटिलेटर की सुविधा है। प्राचार्य ने बताया कि नए वेंटिलेटर जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। उनका कहना है कि सुविधाओं का विस्तार होने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी

वर्तमान में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संदिग्ध व संक्रमित मरीजों के लिए 298 बेड की व्यवस्था है। इनमें 35 आइसीयू बेड भी शामिल हैं। बेड बढ़ने के बाद यहां उसी अनुरूप डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी। इस बीच डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी भी हर अंतराल पर संक्रमण की जद में आते जा रहे हैं। ऐसे में इस चुनौती से पार पाना भी कॉलेज प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा।

खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट

अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस कमी को इंगित करते कुछ मरीजों के वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिस पर अपर सचिव युगल किशोर पंत ने कैंटीन का भी मुआयना किया। उन्होंने खाना खुद भी खाकर देखा। उन्होंने इसे लेकर संतुष्टि व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY