देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठप होने से पैथोलॉजी लैब में जांच प्रभावित हो गई। सुबह 9:00 बजे मरीज लाइन में लग गए थे, लेकिन सैंपलिंग और रिपोर्टिंग का कार्य नहीं होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मरीजों के हंगामे के बाद सिस्टम हरकत में आया और उप चिकित्सा अधीक्षक डा धनंजय डोभाल के निर्देश पर व्यवस्था बनाई गई।
बताया गया कि रात 2:00 बजे से अस्पताल में बिजली नहीं थी। जिसकी वजह से लैब में मशीनें नहीं चल पाई। जांच करने पर पता चला कि कर्मचारियों ने यूपीईएस ही ऑन नहीं किया था। 10:15 बजे करीब जांच और रिपोर्टिंग का कार्य भी शुरू हो गया। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।