दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के कोरोना योद्धाओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0
323

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोविड ड्यूटी कर रही नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने होटल में ठहरने की व्यवस्था खत्म किए जाने का विरोध करते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि वह सीधा संक्रमितों के संपर्क में हैं। घर से ड्यूटी आने में उनके परिवार को भी संक्रमण का खतरा है। स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। सीएमओ और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन से बात करने के बाद जिलाधिकारी ने फिलहाल पूर्व व्यवस्था बहाल रखने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, अनलॉक में विभिन्न रियायतें मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी निर्णय लिया कि अधिकृत होटलों में ठहरे स्वास्थ्यकर्मी अब अपने घर से ड्यूटी पर आ सकते हैं। पूर्व में प्रशासन ने इन्हें घर के बजाय होटलों में रहने की व्यवस्था की थी। प्रशासन की ओर से मिले आदेश पर बुधवार को होटल द्रोण और अन्य होटल के प्रबंधनों ने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कमरे खाली करने को कहा। इस पर स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पहले दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा, डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री के अलावा सीएमओ कार्यालय में बात की। उसके बाद वह सीधे कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में ही आउटसोर्स, उपनल या पीआरडी आदि के माध्यम से कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी की। कोविड ड्यूटी पर होने की वजह से उन्हें यहा लोग किराये पर कमरा देने में भी कतरा रहे हैं। अभी जबकि कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं और न ही इसका कोई टीका बना है, ऐसे में उन्हें होटलों से निकालने से वह कैसे ड्यूटी कर पाएंगे। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर फिलहाल पूर्व की व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY