दून यूनिवर्सिटी में मनाया गया पृथ्वी दिवस

0
57

देहरादून। दून विवि में शनिवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान वहां प्रकृति संरक्षण को लेकर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, ट्रेजर हंट, इंटर -स्कूल क्विज, साइकिल रैली, हयूमन चेन और प्लांटेशन ड्राइव जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

कार्यक्रम का उद्वाटन करते हुए विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि अवसर को चिहित् करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके छात्रों को संवेदनशील बनाने की पहल अच्छी है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को पंरपरिक स्वदेशी लोगों के समय से प्राप्त ज्ञान और नेतृत्व से सिखना चाहिए। उसे में दुनिया के जलवायु और जैव विविधता संकट के कई समाधान हैं। एसईएनआर की प्रमुख प्रो. कुसुम अरूणाचलम ने कहा कि एक स्थयी भविष्य के लिए हमें स्थिरता के तीन स्तंभों में पारिस्थितिकी को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और स्वस्थ पर्यावरण एक स्वस्थ समाज का समर्थन करेगा और अर्थव्यवस्था फलेगी-फूलेगी। शिव नादर विश्वविद्यालय केरल के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. जेके शर्मा ने कहा कि छात्रों को अपने परिसरों को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए व्यक्तिगत कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम के बाद परिसर में वृक्षारोपण किया गया। और उसके बाद बंगाली कोठी क्षेत्र तक साइकिल रैली और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस दौरान संचोजक प्रो. विजय श्रीधर, डाॅ. अर्चना शर्मा, डाॅ. अचलेश , डाॅ. विपिन सैनी, डाॅ. हिमानी, डाॅ. चारू और डाॅ. रवि भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY