देहरादून। दून विश्वविद्यालय नए सत्र से स्पीच थेरेपी का कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस तरह का कोर्स शुरू करने वाला यह प्रदेश का पहला विवि है। इसके अलावा होम साइंस में भी नए सत्र से कोर्स शुरू किया जाएगा।
दून विवि में नए सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विवि के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि नए सत्र से दो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। पहला कोर्स स्पीच थेरेपी का है। इसका स्ट्रक्चर तैयार कराया जा रहा है।
कोर्स के लिए कम से कम छह फैकल्टी (एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर, तीन असिस्टेंट प्रोफेसर) की तैनाती की जाएगी। प्रो. कर्नाटक ने बताया कि नए कोर्स से एक ओर जहां प्रदेश में युवाओं के रोजगार की राह खुलेगी।
भविष्य में यह कोर्स भी चलेंगे
साथ ही स्पीच थेरेपी के जरूरतमंदों को बाहरी प्रदेशों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसी तरह, बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए होम साइंस का कोर्स नए सत्र से शुरू किया जा रहा है।
इन दोनों पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव जल्द अकादमिक परिषद की बैठक में रखा जाएगा। इस बार होने वाली दून विवि की प्रवेश परीक्षा में इन दोनों पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।
दून विवि आने वाले समय में तीन और नए कोर्स संचालित करेगा। इसमें मशीन लर्निंग, डाटा माइनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के नाम शामिल हैं। विवि के कुलपति ने बताया कि इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए 2021 के नए सत्र में तैयारी की जाएगी।7