देहरादून। संवाददाता। देहरादून रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब धरातल पर निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं। इसको लेकर एमडीडीए व रेलवे के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अंतिम एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
अब एमओयू हस्ताक्षरित हो जाने के बाद निर्माण कंपनी की चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। स्टेशन का विकास अत्याधुनिक ढंग से करीब 500 करोड़ रुपये से किया जाएगा। यह कार्य पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में किया जाएगा। साथ ही लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा कि कितने समय के भीतर स्टेशन का कायाकल्प कर दिया जाएगा।