दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में हिल मेल फाउंडेशन पहुंचाएगा दवा

0
157

ऋषिकेश। कोरोना काल में उत्तराखंड के सुदूर गांवों के लोग तक मदद पहुंचाने के लिए हिल-मेल फाउंडेशन ने अभियान शुरू किया है। हिल-मेल फाउंडेशन की टीम घर-घर जाकर नागरिकों को मल्टीविटामिन की गोलियां और मास्क पहुंचा रही है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम प्रधानों और आशा को कोविड के उपचार में प्रयुक्त दवा की किट उपलब्ध कराई जा रही है।

हिल-मेल फाउंडेशन ने अपने अभियान की शुरुआत पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक से की है। टीम ने यमकेश्वर ब्लॉक के तल्ला बनास, मल्ला बनास, किमसार, जोगियाना, धारकोट, रामजीवाला, देवयाणा में पहुंचकर ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों को मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराई। फाउंडेशन की संस्थापक चेतना नेगी ने ग्रामीणों को दवाओं के सेवन और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। वहीं फाउंडेशन के अर्जुन रावत, दीपक नेगी, भानु प्रताप नेगी, सतीश आदि ने यमकेश्वर ब्लॉक के कई गांवों में ग्राम प्रधानों को कोविड में प्रयुक्त होने वाली दवा की किट उपलब्ध कराई। संगठन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मनजीत नेगी ने बताया कि सभी ब्लॉक में ग्राम प्रधानों को 10-20 कोरोना बचाव मेडिसिन किट दी गई हैं। ताकि कोविड के लक्षण होने की स्थिति में वह प्रभावित लोगों को दवा उपलब्ध करा सके। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी दवा प्रोटोकॉल बांटा गया है। जिसमें दवा किस तरह खानी है और क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के जरिये नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY