देहरादून। उत्तराखंड के लच्छीवाला(देहरादून) की पूर्व प्रधान गीता सावन और दूल्हे सहित उनके परिवार के 28 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं। दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमित में सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन ने एहतियातन पूरे लच्छीवाला वार्ड नंबर एक की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन बनाया है।
उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान ने बताया दस दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर एक निवासी अनिल सावन के बेटे की शादी थी। शादी समारोह में पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। दूल्हे सहित 28 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हुए हैं। 24 संक्रमित वार्ड नंबर एक में रहते हैं और चार अन्य संक्रमित और लच्छीवाला के टोंगिया नयागांव में रहते हैं। एहतियातन वार्ड नंबर एक में पूर्व प्रधान के साथ वाली दोनों गलियों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी में शामिल हुए अन्य रिश्तेदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। जल्द उनका भी सैंपल लिया जाएगा। डोईवाला हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. एसके भंडारी ने बताया कि दो दिन पूर्व लच्छीवाला के सावन परिवार के दूल्हे सहित तीन सदस्यों को कोरोना के लक्षण नजर आए तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
उसके बाद टोंगिया नया गांव में रहने वाले इसी परिवार के चार सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते गुरुवार को शादी में शामिल हुए अन्य परिवारिक सदस्यों ने जांच कराई तो उनके से 21 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ पर नजर रख रही है।
आज क्षेत्र में होगा सैनिटाइजेशन
डोईवाला नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अधिकारी विजय पी एस चैहान ने बताया कि लच्छीवाला वार्ड नंबर एक में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के आसपास के क्षेत्र को पालिका टीम शनिवार को सैनिटाइज करेगी। उन्होंने बताया कि इलाके के अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
डोईवाला क्षेत्र में पहली बार एक साथ आए इतने मामले
डोईवाला तहसील क्षेत्र में एक परिवार के इतने लोग संक्रमित होने का यह पहला मामला है। शादी समारोह में एक साथ काफी लोग शामिल हुए जिससे कोरोना संक्रमण तेजी से एक दूसरे में फैला। अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में नजर रख रही है ताकि अन्य मामलों को रोका जा सकें।