देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या में हर दिन कमी आ रही है। बुधवार को राज्य में 149 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दूसरी लहर में यह पहली बार है, जब एक दिन में डेढ़ सौ से कम मामले मिले हैं। इधर, राज्य में 152 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर 95.36 फीसद पहुंच गई है। फिलवक्त राज्य में 2877 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 25 हजार, 743 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, इनमें 25594 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि संक्रमण दर 0.57 फीसद रही है। सभी जनपदों में संक्रमितों की संख्या पचास से कम रही है। देहरादून में सबसे अधिक 43 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 21, नैनीताल में 14, चंपावत में 13, हरिद्वार में 12, पिथौरागढ़ में 12, ऊधमसिंह नगर में एक, उत्तरकाशी में आठ, चमोली में छह, बागेश्वर में पांच, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो-दो और टिहरी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
इधर, कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें बेस अस्पताल कोटद्वार व एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में दो-दो और एक मरीज की मौत हल्द्वानी स्थित डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में हुई है। टिहरी गढ़वाल से सात, देहरादून से तीन और नैनीताल से एक मौत देर में रिपोर्ट हुई हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के तीन लाख, 39 हजार, 127 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 23 हजार, 377 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 7068 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।