दूसरे चरण के मतदान मेें भी मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

0
90


देहरादून। संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर के लिए आज हो रहे मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिली। सुबह दस बजे तक ही 12 फीसदी के आस पास मतदाता अपना वोट डाल चुके थे जबकि दोपहर दो बजे तक 39 फीसदी मतदान हो चुका था जिसके शाम पांच बजे तक 60 फीसदी के आस पास पहुंचनेे की संभावनाएं जताई जा रही थी।


राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव का आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस दूसरे चरण में राज्य के 12 जनपदों के 31 विकासखण्डों में मतदान हो रहा है। आज होने वाले मतदान में 14 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे है। दूसरे दौर में 12 हजार 94 पदों के लिए हो रहे मतदान में 2352 प्रत्याशी चुनाव मैदान मेें है।


मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ इस दौर में देहरादून विकासनगर के दो विकासखण्ड कालसी और सहसपुर में भी मतदान हो रहा है। सुबह से ही इन क्षेत्रों में मतदान की तेज गति देखी गयी। सुबह 10 बजे तक ही यहां 12ण्84 फीसदी मतदान हो चुका था तथा दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी लोग अपना वोट डाल चुके थे। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। 93 साल की बुर्जुग महिला को उसके परिजन पीठ पर लाद कर वोट डलवाने पहुंचे वहंी एक विकलांग घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा।

दूसरे दौर में टिहरी के बेरीनाग व गंगोलीहाट में 10 बजे तक 1271 फीसदी मतदान हो चुका था। वही ंचमोली के जिन तीन विकासखण्डों में आज मतदान हो रहा है वहां भी दोपहर तक 23 फीसदी मतदान होने की खबर थी। उत्तरकाशी में दोपहर तक 1624 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे दौर के लिए आज होने वाले मतदान के दौरान चमोली के कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों के नाम लिस्ट में न होने पर नाराजगी भी देखी गयी। समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण मतदान जारी था तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं थे।

LEAVE A REPLY