देहरादून। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्मखाल मंडल के बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने आज ब्रह्मखाल मंडल में कार्यसमिति के गठन के लिए सभी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कार्यसमिति के लिए रायशुमारी से पहले बीजेपी नेता ने सभी कार्यकर्ताओं को नागरिक संसोधन अधिनियम के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु से सम्बंधित पत्रक भी वितरित किये।
इस अवसर पर बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस व दूसरे विरोधी दल सीएए पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी आज से पूरे देश मे नागरिक संसोधन बिल पर जागरूकता के लिए पत्रकार वार्ता, गोष्ठियों, रैलियों का आयोजन कर रही है। मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिलवाल के साथ मिलकर बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कार्यसमिति के लिए रायशुमारी कर नामों की सूची तैयार की।
भारतीय जनता पार्टी ने आज समूचे उत्तराखंड में पार्टी संगठन को धार देने व मजबूत करने के लिए सभी 14 संगठनात्मक जिलों के 250 मंडलों में मंडल कार्यसमिति के गठन के लिए रायशुमारी के लिए बैठक आयोजित की है। उन्होने बताया कि बीजेपी इस बार हर हाल में मंडल कार्यसमिति में 50 फीसदी जगह महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को शामिल करेगी। गौरतलब है कि सितंबर से समूचे देश मे बीजेपी अपने संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में लगी है। बैठक में पूर्व सैनिक कुंवर बर्थवाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए सोबतलाल, रविन्द्र भंडारी, मनोज सिलवाल, रुक्मणि चमोली, डा मनबीर भंडारी, सूरजमणि भट्ट उपस्थित थे।