दूसरे राज्यों से 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड

0
139

देहरादून। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों की सकुशल वापस आने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में अभी तक 23794 लोगों को विभिन्न राज्यों से वापस लाया जा चुका है। इनमें से सबसे अधिक 11,482 में हरियाणा से आए हैं। इसके अलावा 4838 चंड़ीगढ़ 3526 उत्तरप्रदेश और 2409 राजस्थान से आए हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी लोग आए हैं।

शनिवार को सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी तक दूसरे राज्यों में फंसे 1,79,615 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 23,794 को वापस लाया जा चुका है। इसी तरह प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों को जाने के लिए 21717 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 6378 लोगों को वापस भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि हर जिले में प्रतिदिन बाहर से लाने वाले लोगों का एक निश्चित संख्या तक ही स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य व्यवस्थाएं हो सकती है। इसी को आधार बनाते हुए लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रतिदिन तीन से पांच हजार लोगों को वापस लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार यानी नौ मई से 15 मई तक 9300 लोगों को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लाने के लिए पास निर्गत किए गए हैं। रविवार 10 मई को मध्यप्रदेश से उत्तराखंड आने के लिए 167 लोगों को ई-पास निर्गत किए गए हैं। रविवार को ही फरीदकोट पंजाब से 290 लोगों को लाना प्रस्तावित है। 11 मई को पटियाला से 173 लोगों को हरिद्वार लाया जाएगा। इसी तरह अन्य स्थानों से भी लोगों को लाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इन सभी स्थानों पर बसें भेजी जा रही है।

कहां से कितने आए

हरियाणा-11482, चंड़ीगढ़-4838, उत्तर प्रदेश – 3526, राजस्थान-2409, दिल्ली-482, पंजाब-327, गुजरात-318 व अन्य राज्यों से 411 लोग।

किस जनपद में कितने आए

चमोली-4486, रुद्रप्रयाग-3132,उत्तरकाशी-1776, नैनीताल-1746, टिहरी-1675

किस जनपद से कितने गए

देहरादून-4982, पौड़ी-3645, नैनीताल-2181, रुद्रप्रयाग-1841, टिहरी-1648 गलतफहमी के कारण हो रही दिक्कतें

दूसरे राज्यों से लोगों को लाने के लिए बसें कम पड़ने के सवाल पर सचिव परिवहन ने बताया कि इस समय जहां ज्यादा यात्री हैं वहां जिलों के हिसाब से लोगों को लाया जा रहा है। हर दिन जिले विशेष का तय किया गया है लेकिन वहां दूसरे जिलों को जाने वाले भी आ जा रहे हैं इसलिए यह दिक्कतें आ रही हैं। गुड़गांव से 12000 को लाने का लक्ष्य

प्रदेश सरकार ने गुड़गांव में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल मिशन चलाया। इसके तहत लोगों को लाने के लिए उत्तराखंड से लगातार बसें भेजी गई। शनिवार को गुड़गांव से 3772 लोग वापस लाए गए। अभी तक बीते तीन दिनों में गुड़गांव से नौ हजार से अधिक लोग वापस लाए जा चुके हैं। शनिवार को 106 बसें और गुड़गांव के लिए रवाना की गई है वहां से रविवार व सोमवार तक 3000 और लोगों को वापस लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY