देहरादून। प्रदेश के ऐसे लोग जो दूसरे राज्य में नौकरी या अन्य काम करते हैं और निजी वाहन से जाना चाहते हैं, वह
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass पर आवेदन कर ई-पास बनवा सकते हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इसके निर्देश जारी किए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि प्रशासन इस समय लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद में जुटा है। इसके लिए लगातार ई-पास भी जारी किए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोग स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर पास बनवा सकते हैं।
ऐसे करने होगा आवेदन
इसी तरह दूसरे राज्य के जितने भी लोग यहां फंसे हैं और अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं, उन्हें भी भेजा जा रहा है। ई-पास के लिए आवेदन करने वाले को पहले
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद खुलने वाले फार्म में नाम, वाहन, फोन नंबर, पता, ई-मेल आईडी आदि भरनी होगी। सत्यापन के बाद ई-पास जारी किया जाएगा।