देहरादून। बुधवार को देर रात मुंबई से श्रमिक एक्सप्रेस हरिद्वार पहुंची। ट्रेेन में 1600 प्रवासी उत्तराखंड पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे ट्रेन हरिद्वार पहुंची। बताया गया कि ट्रेन से 1169 प्रवासी आने थे, लेकिन ट्रेन से करीब 1600 प्रवासी वापस लौटे हैं।
इनमें से कृुमाऊं मंडल के सभी प्रवासियों को भेज दिया गया है। जबकि गढ़वाल मंडल के 469 प्र्रवासियों को कलियर में ले जाया गया है। जहां सभी की सैंपलिंग की गई। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा।
पुलिस ने चंडीघाट पर एक शिक्षक को बुरी तरह पीट दिया
वहीं देर रात पुलिस ने चंडीघाट पर एक शिक्षक को बुरी तरह पीट दिया। शिक्षक की ड्यूटी रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर प्रवासी यात्रियों की डीटेल लिखने में लगाई गई थी। इस घटना के बाद पीडि़त शिक्षक रेलवे स्टेशन पहुंचा और पूरा मामला बताया।
जिस पर गुस्साए अन्य शिक्षकों ने ड्यूटी करने से इनकार करते हुए हंगामा काटा। बाद में पीड़ित का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इस मामले में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत सौंपी है।