देर से ही सही अब नींद से तो जागा शासन प्रशासन , प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने ड्रग इंस्पेक्टरों को दिए कड़े निर्देश ना हो इंजेक्शन की कालाबाजारी

0
154

देहरादून– प्रदेश में रेमदिसिवर इंजेक्शन की बिक्री और सप्लाई को लेकर शासन गंभीर बकायदा सभी जिलाधिकारियों को इस को लेकर दिए गए आदेश प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडे ने अपने आदेश में लिखा क्योंकि यह इंजेक्शन कोविड-19 के इलाज में बेहद कारगर साबित होता है इसलिए इसकी सप्लाई और बिक्री पर पूरी तरीके से केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों और गाइडलाइन के अनुसार ही की जा सकेगी सचिव ने सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की सभी ड्रग्स्टोर जो उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उनका लगातार इंस्पेक्शन किया जाए।कहीं इनके द्वारा ज्यादा पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं या फिर शॉर्टेज तो नहीं है इंजेक्शन की वही ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात का ध्यान रखें क्यों क्यूआर कोड इसमें लगे हैं कि नहीं वही अगर ड्रग इंस्पेक्टरों को लगेगी फार्मासिस्ट द्वारा इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है या फिर इसको ज्यादा पैसों में बेचा जा रहा है तो उस फार्मासिस्ट या फिर केमिस्ट के खिलाफ सख्त सख्त सख्त कार्यवाही कानून के हिसाब से की जाए

LEAVE A REPLY