देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखंड को वैलनेस का एक बड़ा हब बनाने के पवित्र संकल्प के साथ आज दून योग पीठ देहरादून द्वारा हाथीबड़कला देहरादून में देवभूमि संजीवनी योग और वैलनेस केंद्र का शुभारंभ उत्तराखंड के कृषि बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ दीप जलाकर किया गया, जोशी ने कहा उत्तराखंड में योग और वैलनेस की अपार संभावनाएं हैं उनके विभाग द्वारा योग को प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर से सहयोग प्रदान किया जाएगा विशेष रूप से दून योग पीठ देहरादून द्वारा जो देवभूमि दिव्य ग्राम मिशन आरंभ किया गया है जिसमें उत्तराखंड के गांवो को योग और आयुर्वेद ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। उसमें उनका मंत्रालय पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगा। संस्थान के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने मंत्री को आदि योगी भगवान शंकर की मूर्ति और बाबा केदरनाथ के मंदिर का स्वरूप भेंट किया गया। आचार्य बिपिन जोशी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक मान्यता दिलाया जाना भारतीय ऋषि मुनि परंपरा का संपूर्ण विश्व में शंखनाद और भारत का विश्व गुरु बनने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर दून योग पीठ देहरादून और जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 19 जून से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविर भी लगाया गया है। इस अवसर पर प्रीतपाल सिंह एडवोकेट सुनील कुमार अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, आचार्य अतुल शर्मा, दिनेश जोशी, योगाचार्य नीरज डोभाल, सुमन जोशी, अंकित कुमार, निखिल गोयल और आशीष डोभाल आदि मौजूद रहे।
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अब 5400 तक ग्रेड वेतन वालों...
राज्य सरकार ने कर्मचारियों के यात्रा अवकाश (एलटीसी) की शर्तों में संशोधन कर दिया है। अब 5400 ग्रेड वेतन तक के अधिकारी और कर्मचारी...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...