देवल में लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस, महिला को था मार डाला

0
11

Leopard trapped in cage installed in Deval village area residents heaved a sigh of relief Rudraprayag News

रुद्रप्रयाग-विकासखंड जखोली से लगे देवल गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस गया। गुलदार के कैद होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गुलदार आदमखोर है या नहीं यह वन्य जीव विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण के बाद स्पष्ट होगा।

बीते 25 फरवरी की शाम को खेत में घास काट रही सत्येश्वरी देवी (65) को गुलदार ने मार डाला था। पूर्व में भी गुलदार द्वारा पांच महिलाओं को घायल करने की घटनाएं इसी क्षेत्र के आसपास की थी। वन विभाग की टीम द्वारा जनजागरुकता एवं सावधानी बरतने की अपील की गई।

रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की 32 सदस्यीय टीम गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने और पकड़ने के लिए 25 ट्रेप कैमेरे, ड्रोन, चार पिंजरे लगाए गए। अथक प्रयासों के बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार का वन्यजीव विशेषज्ञ के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY