देहरादून। देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने सैन्यधाम के प्रवेश द्वार का निर्माण जनरल रावत के नाम पर करवाए जाने का एलान किया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत से उनके घरेलू संबंध थे। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि जनरल रावत नहीं रहे। यह समूचे राज्य के लिए अत्यधिक भावुक और विचलित कर देने वाला पल है। हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने कहा कि सीडीएस रावत का इस तरह हमसे दूर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने घोषणा की कि सैन्यधाम के मुख्य द्वार को स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जाएगा। इस भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण में हंस फाउंडेशन पूर्ण सहयोग करेगा। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग, मेजर जनरल केडी सिंह, मेजर जनरल शम्मी सभरवाल, बिग्रेडियर केजी बहल, बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा, कर्नल दिलीप पटनायक, कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।