देश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्णः सीएम रावत

0
223

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने जिस जागरूकता का परिचय देते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अगर सभी का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इस आपदा को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता। अपने निजी और पारिवारिक काम छोड़कर जिस तरह से पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रियता दिखाई, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर शुक्रवार को कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे। वे इस दौरान ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन लाच करेंगे। साथ ही नई सेंट्रल सेक्टर स्कीम ‘स्वामित्व’ भी प्रारंभ की जाएगी। पायलट आधार पर देश के आठ राज्यों में इसे शुरू किया जा रहा है। खुशी की बात है कि इनमें उत्तराखंड भी शामिल है।

LEAVE A REPLY