देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में आज पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 423 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए।
आज आईएमए के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ।
कंपनी सार्जेट मेजर अभिमन्यु कौशिक, रोहित कुमार, सूरज राय, प्रिंस राज, नितिन सुरेश व आजिंक्य कलसे ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी जगह ली।
पीओपी के मुख्य अतिथि भारतीय सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे परेड मैदान में पहुंचे। जेंटलमैन कैडेट्स ने सलामी देकर उनका स्वागत किया। इस बार परेड सादगी से हुई।
हर टुकड़ी में अमूमन दस कैडेट एक लाइन में होते हैं, पर कोरोना संक्रमण के चलते इस बार इनकी संख्या आठ रखी गयी। ताकि कैडेटों के बीच दो मीटर की दूरी रहे।
सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 423 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना के अंग बन गए।
इनमें 333 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले, जबकि 90 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों के हैं।