देहरादन के 24 सैंपल आए निगेटीव, जवानों को दी हेल्थ किट

0
222

देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न आने से उत्तराखंड सरकार ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है।
– आज एम्स ऋषिकेश की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में देहरादून के 24 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चैहान ने दी है। उन्होंने बताया कि दूसरी रिपोर्ट शाम को आएगी।

– ऋषिकेश कोतवाली में फील्ड में काम कर रहे पुलिस के जवानों को हेल्थ किट वितरित किए गए। इसके अलावा मेडिकल चेकअप किया गया। एसपी देहात पडमेन्द्र डोभाल ने जवानों का हौसला बढ़ाया।

– अल्मोड़ा में आज कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को रोककर मास्क पहनने की अपील की। कल से जिन्होंने मास्क नहीं पहना होगा तो उनका चालान काटा जाएगा। लॉकडाउन में ढील के दौरान अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज तिवारी और अन्य लोगों ने ब्लड डोनेशन किया।

– हल्द्वानी में ऊंचा पुल स्थित अपने आवास के निकट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया।

– रानीखेत में बनाये गए तीनों क्वारंटीन केंद्र आयुष डॉक्टरों के हवाले हैं। यहां चिलियानोला, पार्वती इन होटल और मालरोड में तीन क्वारंटीन केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 19 लोग क्वारंटीन किये गए हैं। जिनमें डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. एलएम जोशी और डॉ. कुबेर अधिकारी तैनात हैं। डॉक्टरों के साथ एक-एक फार्मासिस्ट भी तैनात किए गए हैं। उधर, सील किये गए कुरेशियन मोहल्ला, सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार में भी लोगों के स्वास्थ का जिम्मा आयुष डॉ. जितेंद्र पपनोई और डॉ. शैलेन्द्र के ऊपर है। दरअसल, पहाड़ में डॉक्टरों की कमी के चलते यह व्यवस्था की गई है।

– टनकपुर के राजकीय सयुक्त चिकित्सालय को विधायक निधि से दो वेंटिलेटर मिले। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वेंटिलेटर के लिए 40 लाख का बजट दिया था। चम्पावत जिला अस्पताल के बाद अब टनकपुर अस्पताल में भी गहन चिकित्सा सुविधा शुरू होगी।

LEAVE A REPLY