देहरादून। देहरादून में मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में ई रिक्शा संचालकों ने आंदोलन तेज कर दिया है। आज ई-रिक्शा संचालकों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भीख मांगी। वहीं, उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन देने पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे।
उन्होंने कर्मचारियों से इस विषय पर बात की और आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं के विषय में सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह से गरीबों के काम की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्हें उनके हक काम करने दिया जाए।
इसके बाद संचालकों ने सड़क पर भीख मांगकर विरोध जताया। परेड मैदान में क्रमिक अनशन कर रहे ई-रिक्शा संचालकों ने कहा कि जब राजधानी की मुख्य सड़कों पर सिटी बसों और ऑटो के संचालन की अनुमति दी जा सकती है तो उन्हें क्यों रोका जा रहा है?
इसे लेकर संचालक कई बार सचिवालय कूच कर चुके हैं। दो दिन पूर्व परेड मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे संचालकों ने एक ई-रिक्शा को आग के हवाले किया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे संचालकों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई थी।
बावजूद इनकी मांगों पर अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। एसोसिएशन अध्यक्ष मारुफ राव का कहना है कि जब राजधानी की मुख्य सड़कों पर सिटी बसों, ऑटो और विक्रम चलाने की अनुमति है तो सरकार ई-रिक्शा संचालन की अनुमति भी देनी चाहिए।
ये रूट हुए हैं तय
. त्यागी रोड, एमडीडीए कालोनी, चंदर रोड आदि।
. चंदर नगर पोस्टमार्टम वाली गली सड़क से चंदर रोड, रेसकोर्स आदि।
. रेसकोर्स चैक से रेसकोर्स, पुलिस लाइन, ऑफिसर्स कॉलोनी आदि।
. माता मंदिर रोड से अजबपुर कलां सरस्वती विहार आदि।
. अजबपुर सड़क के समस्त अजबपुर क्षेत्र, प्रकाश विहार आदि।
. रिस्पना पुल से आगे बाई तरफ की दोनों सड़के जैसे बद्रीश कॉलोनी, सारथी विहार आदि।
. जोगीवाला चैक से बद्रीपुर का समस्त क्षेत्र।
. बाईपास से बंजारावाला समस्त क्षेत्र मोथरोवाला आदि।
. हिम पैलेस से नेहरू कॉलोनी समस्त क्षेत्र।
. द्वारिका स्टोर चैक से समस्त डालनवाला क्षेत्र बलवीर रोड, ब्राइलैंड रोड, वेल्हम रोड।
. आईटीपार्क के अंदर समस्त क्षेत्र एवं कॉलोनियां।
. कैनाल रोड कंडोली क्षेत्र।
. प्रेमनगर में खन्ना साइकिल, कालरा स्वीट शॉप चैक से बडोवाला, चाय बागान, ठाकुरपुर समस्त क्षेत्र।
. कौलागढ़ रोड, राजेंद्र नगर, ओएनजीसी कालोनी, निंबूवाला समस्त क्षेत्र।
. लालपुल से गाँधी ग्राम बस्ती और पटेलनगर क्षेत्र।
. लालपुल से महंत अस्पताल और कारगी का समस्त क्षेत्र।
. मेन हाईवे और मेन रोड गुलरघाटी वाली रोड से हटकर बालावाला, रांझावाला, मियांवाला, तुनवाला, अपर लोअर और नकरौंदा का समस्त क्षेत्र।
. विधानसभा तिराहा से डिफेंस कालोनी समस्त क्षेत्र।
. पुलिया नंबर छह से लाडपुर, रायपुर, तुनवाला आदि।
. चकराता रोड से मित्रलोक, आदर्श विहार कॉलोनी, सैय्यद मोहल्ला आदि।
. कौलागढ़ से महालेखाकार कार्यालय वाली रोड।
. आनंदा अस्पताल मार्ग शास्त्री नगर आदि समस्त कालोनियां।
. शहीद दीपक स्मृति द्वार जोगीवाला से जागृति विहार और नवादा से डिफेंस कॉलोनी।
. हाथी बडकला स्थित नयागांव मार्ग।
. देहराखास स्थित समस्त कालोनी क्षेत्र।
. मातावाला बाग से पथरीबाग।
. हरिद्वार रोड स्थित जानकी एकेडमी स्कूल वाले मार्ग पर समस्त कुंज विहार क्षेत्र।