देहरादूनः एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

0
121

देहरादून। राजपुर थाना पुलिस ने एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने गुजराड़ा मान सिंह सहस्रधारा रोड स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा का एटीएम तोडने की कोशिश की थी।

बीती पांच जनवरी को बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनोज दुबे ने राजपुर थाने में तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि चार जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति ने शाखा की पिछली दीवार में सेंधमारी कर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि, वह एटीएम से नकदी ले जाने में कामयाब नहीं हुआ।

इसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध व्यक्ति चिह्नित किए गए। इसी बीच गत रात राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति कार से सहस्रधारा क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले हैं। पुलिस ने सहस्रधारा हेलीपैड के आसपास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

इसी बीच एक कार की डिक्की से पुलिस को लोहे का सब्बल और एटीएम का एक पार्ट मिला। कार में दो युवक सवार थे। जिनकी पहचान भूपेंद्र रावत निवासी थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल हाल पता ब्रह्मावाला खाला, रायपुर और बलवीर उर्फ रघु निवासी थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी शंकरपुर के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। वहां सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने एटीएम लूट की कोशिश करना स्वीकार किया।

कर्ज चुकाने को लूटने गए थे एटीएम

दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में करीब नौ साल तक टैक्सी चलाई। इस दौरान उनकी जान-पहचान हुई। करीब पांच वर्ष से वह देहरादून में किराये पर रह रहे हैं। बलवीर सहसपुर में एक स्कूल की बस चलाता था, जबकि भूपेंद्र टैक्सी। कुछ साल पहले भूपेंद्र ने ऋण लेकर एक कार खरीदी थी। काम ठीक से न चलने के कारण वह गाड़ी की किश्त नहीं भर पा रहा था। ऐसे में उसने गाड़ी खड़ी कर दी। बैंक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। चुकाने के लिए उसने बलवीर के साथ एटीएम लूटने की योजना बना डाली।

LEAVE A REPLY