देहरादूनः कल होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन आयोजित होंगे छह सत्र

0
77
ये नामी सितारें करेंगे शिरकत


देहरादून। तीन दिवसीय देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन शुक्रवार 11 अक्तूबर को मुख्य अतिथि पद्मभूषण रस्किन बांड और विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल (सेनि) राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे।
पहले दिन उद्घाटन समेत कुल छह सत्र आयोजित किए जाएंगे। दोपहर साढ़े तीन से चार बजे तक उद्घाटन सत्र होगा। अगले सत्र में पद्मभूषण रस्किन बांड स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे। शनिवार 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक कुल 22 सत्र आयोजित होंगे। अंतिम दिन रविवार 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक 17 सत्र होंगे।

इस दौरान कई किताबों का विमोचन और पुस्तक चर्चा भी होगी। साथ ही साहित्य और लेखन से जुड़े सत्र भी आयोजित होंगे। अंग्रेजी साहित्य के साथ ही हिंदी कविता और लेखन पर भी चर्चा होगी। आयोजन में मार्क टुली, करन थापर, इम्तियाज अली, रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज समेत कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।

पंजीकरण के बाद ही मिलेगा प्रवेश
तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। वेबसाइट (WWW.dehradunliteraturefestival.com) पर पंजीकरण कराया जा सकता है। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8588811959 पर संपर्क किया जा सकता है।

पहले दिन आयोजित होंगे छह सत्र

शुक्रवार 11 अक्तूबर को उद्घाटन समेत कुल छह सत्र होंगे। कार्यक्रम और आयोजन स्थल इस तरह रहेंगे।

समय – सत्र – वेन्यू – वक्त / अतिथि
दोपहर 3.30 से 4 बजे – उद्घाटन – मेन ऑडी – पद्मभूषण रस्किन बांड व कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (सेनि)
4 से 4.45 बजे – खुली किताब – मेन ऑडी – रस्किन बांड और स्कूली बच्चों का संवाद
(इसी सत्र में अशानी तनेजा की किताब बैड ब्लड फ्रेनेमीस का विमोचन भी होगा)
4.45 से 5.30 बजे – फॉर द लव ऑफ रीडिंग – मेन ऑडी – रस्किन बांड का सभी स्कूल हेड से संवाद
5.30 से 6.30 बजे – कीपर्स ऑफ द कालचक्र – मेन ऑडी – अश्विन सांघी
(इसी सत्र में धैर्य अरोड़ा की पुस्तक एवरीवन हेज ए मिथ टू टैल का विमोचन भी होगा)
6.30 से 7 बजे – द ताशकंद फाइल्स – कोलेजियम – विवेक रंजन अग्निहोत्री, सुनील शास्त्री
7.30 से 8 बजे – द डेविल्स एडवोकेट (रिविलिंग द ट्रूूथ) – कोलेजियम – करन थापर

LEAVE A REPLY