देहरादूनः कोरोना के डर से सूने पड़े माॅल, बाजारों की भी रौनक गायब

0
121

देहरादून। कोरोना की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। दून अस्पताल में भी हर रोज कोरोना के संदिग्ध मरीज जांच को पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी एक ही व्यक्ति में कोरोना पाया गया है, लेकिन सतर्कता और एहतियात के लिहाज से दूनवासी भीड़ में शामिल होने से बचने लगे हैं। वहीं, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के बिड़ला और चैरास परिसर के सभी 13 छात्रावासों में आगामी 31 मार्च तक कोई भी बाहरी व्यक्ति या विजिटर प्रवेश नहीं करेगा।

कोरोना का ही असर है कि शहर के तमाम मॉल सूने पड़े हैं। वहीं, प्रमुख बाजारों की भी रौनक गायब है। अधिकांश लोग अपने कार्य स्थल या जरूरत का सामान लेने तो घर से निकल रहे हैं, लेकिन ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बना रहे हैं। यही वजह है कि निश्चित समय के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में सन्नाटा पसरने लगा है। वैसे भी समझदारी से काम लेना जरूरी है। संक्रमण को अनुकूल वातावरण न मिले, इसके लिए पूरी तरह से सतर्क रहना होगा। ऐसे में अनावश्यक भीड़ में जाने से बचना ही उचित है।

जगमगाते मॉल में दिनभर सन्नाटा

पैसिफिक मॉलः शहर का सबसे व्यस्त माना जाने वाला पैसिफिक मॉल अब सूना-सूना नजर आ रहा है। यहां एक से बढ़कर एक दुकानें जगमगा रही हैं, लेकिन ग्राहक दूर-दूर तक नहीं दिख रहे। दिनभर यहां गिनती के ही लोग चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। कोरोना के डर से लोग मॉल जाने से बच रहे हैं। कमोबेश क्रॉस रोड मॉल, सिटी जंक्शन मॉल समेत अन्य मॉल की भी यही स्थिति बनी हुई है।

पलटन बाजारः दून का प्रमुख और व्यस्ततम पलटन बाजार भी कोरोना के साये में है। यहां दिन क्या और शाम क्या। सामान्य की तुलना में भीड़ आधी भी नहीं दिख रही है। कोरोना से बचाव के लिए लोग बाजारों सेे दूरी बना रहे हैं। अति आवश्यक न होने तक बाजार जाने से बचा जा रहा है। इंदिरा मार्केट, मोती बाजार, धामावाला, झंडा बाजार आदि प्रमुख मार्केट में भी रौनक गुम हो गई है।

LEAVE A REPLY