देहरादून। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर कई राज्यों में उपद्रव के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर पर आज जुमे की नमाज के दौरान धर्मस्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चीता मोबाइल से लेकर पुलिस अधिकारी आज दिनभर भ्रमण पर रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात की गई है। बृहस्पतिवार को एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी पहले ही पुलिस कप्तानों को नागरिक संशोधन कानून को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शनों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दे चुके हैं। बृहस्पतिवार को लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में हुए उपद्रव के बाद उत्तराखंड की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। खुफियातंत्र की आशंकाओं के मद्देनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
देहरादून के अलावा देहात क्षेत्रों में पुलिस को लगातार भ्रमण करने को कहा है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी श्वेता चैबे और एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल आदि अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने थाना और चैकी प्रभारियों को संवेदनशील इलाकों में सक्रियता बढ़ाने को कहा है।
सीओ अपने-अपने सर्किल में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून व्यवस्था में कोई किसी तरह का अवरोध खड़ा न करे। खुफियातंत्र से जुड़े लोग विरोध करने वालों से समन्वय स्थापित करेंगे। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बृहस्पतिवार शाम थानों की मांग के अनुरूप पीएसी भी आवंटित कर दी है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट है। प्रदर्शन के नाम पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। थाना और चैकी प्रभारियों को शासन की मंशा से अवगत कराया जाएगा।
-अरुण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक