देहरादूनः दो दिन में 81 वार्ड किए सेनिटाइज

0
316

देहरादून। शहर के सेनिटाइजेशन को लेकर नगर निगम ने चार जोन के तहत दो दिन में 81 वार्डो में सफाई अभियान चला दवा का छिड़काव कराया। महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने हर वार्ड में अभियान का निरीक्षण किया। अब शहर में एक जोन के तहत सात वार्डो का सेनिटाइजेशन किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि दो दिन के भीतर 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों ने 81 वार्डो में अभियान चलाया। पहले दिन राजीव नगर, अजबपुर, माता मंदिर रोड समेत चंद्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, बंजारावाला, रायपुर, मोथरोवाला, मोहकमपुर, बालावाला आदि वार्डो में अभियान चलाया गया।

इसके बाद मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर समेत डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, आमवाला तरला, चुक्खुवाला, इंद्रा कॉलोनी, गुजराड़ा मानसिंहवाला, अधोईवाला, डांडा लखौंड, घंटाघर, किशननगर, कालिका मंदिर आदि में अभियान चलाया। चार जाने में दो शिफ्ट में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान में 25 टैंकर, 40 हैंड स्प्रे मशीन, 20 मोटर मशीनों का प्रयोग हो रहा है। तकरीबन दो लाख लीटर दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी समेत वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

अब इन वार्डो में चलेगा अभियान

जोन-एकः नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त

वार्डः कांवली, द्रोणपुरी, गांधीग्राम, सेवलाकलां, चंद्रबनी, आरकेडिया-एक और आरकेडिया-दो।

रेडक्रॉस ने किया जागरूक

जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून ने शिमला बाईपास रोड स्थित मेहूंवाला में सस्ता गल्ला दुकान पर भीड़ प्रबंधन में राशन विक्रेता की सहायता की। उन्होंने यहां राशन लेने के लिए आ रहे लोगों को न्यूनतम शारीरिक दूरी बनाने समेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अन्य एडवाइजरी भी बताई।

अभियान में राज्य रेडक्रॉस समिति के सदस्य सुभाष सिंह चैहान, जूनियर रेडक्रॉस समिति के कोआर्डिनेटर जितेंद्र सिंह बुटोइया, जिला कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर शिफाअत अली, जाहिद हुसैन, गुरमीत सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।

जरूरतमंदों को राशन वितरित किया

पशुपति एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन लगातार पिछले कुछ दिनों से जरूरतमंदों को कच्चा राशन और भोजन मुहैया करवा रही है। फाउंडेशन ने नेशविला रोड, करनपुर, सर्वे चैक समेत अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों एवं छात्र छात्रओं को भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध कराया। समिति के सदस्य मयंक खंडूरी ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह अभियान चलाया जा रहा है।

ऑप्टो इलेक्ट्रानिक्स फैक्ट्री ने दिए सेनिटाइजर व मास्क

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ओप्टो इलेक्ट्रानिक्स फैक्ट्री की ओर से पुलिस को 2550 बोतल सेनिटाइजर और 500 मास्क उपलब्ध कराए गए। यह सेनिटाइजर जरूरतमंद गरीब और बेसहारा लोगों तक पुलिस प्रशासन पहुंचाएगा। सेनिटाइजर की पहली खेप जिसमें 2500 बोतल 100एमएल, 50 बोतल 500 एमएल और 500 मास्क फैक्ट्री के महाप्रबंधक शरद कुमार यादव एवं फैक्ट्री की टीम ने पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं।

इसके साथ ही पिछले हफ्ते से प्रत्येक दिन 500 लंच पैकेट दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक महेश चंद्र गुप्ता, सुरक्षा अधिकारी कर्नल जितेंद्र कुमार बिष्ट, डिप्टी डायरेक्टर नितेश गोयल और यूनियन के महामंत्री नीरज उपस्थित रहे।

मसूरी की इंदिरा कॉलोनी में राशन बांटा

प्रशासन द्वारा गुरुवार को मसूरी-कैम्पटी रोड पर स्थित इंदिरा कॉलोनी में राशन वितरित किया गया। एसडीएम वरुण चैधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने लगभग दो दर्जन परिवारों को राशन दिया। किंक्रेग में बच्चों को अल्पाहार दिया गया। प्रशासन शहर वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लगातार अपील कर रहा है।

इस मौके पर एसडीएम वरुण चैधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक पांच सौ लोगों को राशन प्रदान किया जा चुका है तथा तीन सौ से अधिक लोगों को तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए गये हैं। वहीं, भाजपा द्वारा पिक्चर पैलेस में लगाए गये मोदी किचन में गुरुवार को तीसरे दिन भी गरीबों को भोजन करवाया गया।

जरूरतमंदों के लिए संस्थाएं आई आगे

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीबों को राशन व भोजन व्यवस्था के लिए अनेक संस्थाएं आगे आ रही हैं। इस कड़ी में लायंस क्लब मसूरी द्वारा प्रशासन को आटा, चावल, खाद्य तेल, दालें तथा मसाले उपलब्ध कराए गए। एडवोकेट रमेश जायसवाल ने शहर के आवारा कुत्तों के को भोजन का प्रबंध किया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि आगे भी सहायता की जाएगी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग लॉकडाउन के तहत घरों से बाहर नहीं निकले।

LEAVE A REPLY