देहरादून। प्रदेश सरकार के लॉक डाउन की घोषणा के बावजूद भी मुख्य हाईवे में वाहनों की आवाजाही नजर आ रही है। इस पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया। कई वाहन चालकों के बेवजह इधर- उधर आवागमन को लेकर चालान भी काटे गए। कुछ लोगों को वापस भी भेजा गया।
वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल ही गंतव्य स्थान की ओर जाते दिखाई दिए। प्रदेश सरकार के लॉक डाउन के आदेश के बावजूद भी सुबह के समय मुख्य हाईवे में एकाएक वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई। इसके बाद डोईवाला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत, उप निरीक्षक कमलेश गौड़, महिला उपनिरीक्षक ज्योति सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने शक्ति के साथ कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को जहां जागरूक किया।
वहीं बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे। जौलीग्रांट पुलिस चैकी इंचार्ज शांति प्रसाद चमोली ने भी हाईवे में अभियान चलाया। डोईवाला में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिलने से कई लोग मजबूरी में हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून की ओर पैदल जाते दिखाई दिए।
भीड़ जमा न करने के निर्देश
प्रशिक्षु आइएएस प्रभारी तहसीलदार अपूर्वा पांडेय ने सोमवार को डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, आसपास इलाकों में चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानदारों से दुकानों के बाहर भीड़ जमा नहीं करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने शासन की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों में ग्राहकों को कोरोना वायरस के खतरे से जागरूक करने के साथ ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने के अलावा निर्धारित मूल्य में ही सामग्री बेचने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार रूप सिंह, नोडल अधिकारी अजय पांडे आदि भी उपस्थित थे। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चैहान ने बताया कि सभी दुकानदारों को कोरोना वायरस के खतरे के प्रति एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य मार्गों पर भीड़ को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा आम नागरिकों को भी इसमें सहयोग की अपील की गई है।
बाहरी लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश
प्रशिक्षु आइएएस प्रभारी तहसीलदार अपूर्वा पांडेय व प्रभारी खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ने डोईवाला ब्लॉक व तहसील के अंतर्गत सभी संग्रह अमीन, संग्रह सहायक, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी व एएनएम को अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य देशों, राज्यों से इलाके में प्रवेश करने वाले लोगों पर निगरानी रखने के साथ जानकारी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
सूने पड़े सरकारी कार्यालय
डोईवाला ब्लॉक मुख्यालय व तहसील में स्थापित अधिवक्ताओं के चेंबर भी मंगलवार को करोना वायरस के चलते सूने दिखाई दिए। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा छाया रहा। अधिकांश लोग वर्क फ्राम होम के तहत घरों से ही काम कर रहे हैं।