देहरादूनः लक्खीबाग क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर

0
149

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 61 पहुंच गई है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत एक मरीज की तीमारदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने मरीज की तीमारदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

लक्खीबाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर
राजधानी देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधिकार डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए। बता दें कि क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी में एक कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया था।

छह अप्रैल से यहां आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। 28 दिन की अवधि पूरी होने पर आज इस क्षेत्र को मुक्त कर दिया गया है। लेकिन यहां आगामी 17 मई तक देहरादून में लागू लॉकडाउन के नियम प्रभावी रहेंगे।

LEAVE A REPLY